दहेज मामले के पीड़िता 14 माह से भटकने को मजबूर
लगभग 14 माह से खाली है एसडीजेएम न्यायालय
FP LIVE: बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में लगभग 14 माह से एसडीजेएम का न्यायालय खाली पड़ा हुआ है ।जिस कारण इस न्यायालय में दहेज उत्पीड़न संबंधी हजारों मामले पिछले 14 माह से लंबित चल रही है और दहेज उत्पीड़न के पीड़िता एवं उसके परिवार न्याय के लिए दर बदर ठोकर खाने को मजबूर है। दहेज उत्पीड़न मामले के अलावा आवश्यक वस्तु अधिनियम संबंधी हजारों मामला इस न्यायालय में लंबित चल रही है। दहेज उत्पीड़न के कई पीड़िता ने बताया कि न्यायालय के डर से हमें ससुराल ले जाया गया और जब से न्यायालय खाली हुआ है हमारे ससुराल वालों ने हमें फिर से घर से भगा दिया और हमारा कोई खोज खबर लेने वाला भी नहीं है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता