शारिब रहमान यूथ राजद के जिला महासचिव बनाए गए।
शारिब रहमान यूथ राजद के जिला महासचिव बनाए गए।
FP LIVE: बेगूसराय/बलिया: फ़रोग़ उर रहमान- जिला युवा राजद के जिला अध्यक्ष फैजुर रहमान के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता राजद के सक्रिय कार्यकर्ता लखमीनिया निवासी मोहम्मद शारिब रहमान को यूथ राजद का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है। शनिवार को बेगूसराय में यूथ राजद की बैठक में सर्वसम्मति से शारिब रहमान को युवा राजद का जिला महासचिव मनोनीत किए जाने की विधिवत घोषणा यूथ राजद के जिला अध्यक्ष के द्वारा बैठक में की गई । घोषणा किए जाने के साथ ही मनोनीत पद का प्रमाण पत्र भी दिया गया । यूथ राजद का जिला महासचिव बनाए जाने पर राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, यूथ राजद के प्रधान महासचिव विकास पासवान, पूर्व प्रमुख मशकूर आलम, बलिया नगर राजद अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, खालिद कबीर, यूथ राजद नगर अध्यक्ष मोहम्मद रुस्तम मोहम्मद खालिद, मशाद बलियावी ,बहादुर यादव, शिव जी साह, शंकर शाह सहित यूथ राजद एवं राजद के तमाम पदाधिकारी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव बनाए जाने पर मैं बधाई दी ह। और साथ ही प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जिला अध्यक्ष फैजुर रहमान का आभार व्यक्त किया है।