पुलिस ने अनुसंधान में डॉक्टर को निर्दोष करार दी है ।
FP LIVE: बेगूसराय के चर्चित चिकित्सक डॉक्टर रामाश्रय सिंह एवं डॉक्टर साकेत कुमार के विरुद्ध दर्ज हत्या के मामले मुफस्सिल थाना कांड संख्या 404 /2019 को पुलिस द्वारा फाइनल करने के बाद अब मामला प्रोटेस्ट सह परिवाद पत्र 434 सी /2021 के तहत हत्या मामले की सुनवाई होगी। आपको बता दें कि मुफस्सिल थाना के शाहपुर लोदीपुर निवासी सूचक बमबम सिंह ने डॉ रामाश्रय सिंह एवं डॉक्टर साकेत कुमार के विरुद्ध आरोप लगाया है कि 4 अगस्त 2019 को डॉक्टर अपने सहयोगियों के साथ जमीन में बाउंड्री दिलवा रहे थे सूचक रोकने गया उसी समय पुलिस आ गई और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया फिर 5 अगस्त 2019 को 6:00 बजे सुबह सूचक अपने भतीजा राहुल कुमार के साथ खेत में घास लाने जा रहा था तभी रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति जिसमें साकेत कुमार भी था। साकेत कुमार बोला कि यही सब बाउंड्री रोकने में था ।साकेत ने राहुल कुमार को पकड़ लिया और मोटरसाइकिल पर सवार आदमी राहुल का गर्दन मरोड़ कर नीचे पटक दिया ।राहुल को लेकर सदर अस्पताल इलाज कराने गया जहां उसकी मृत्यु हो गई ।इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान में डॉ रामाश्रय सिंह और डॉ साकेत कुमार के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया जिसमे टावर लोकेशन से यह पता चला कि घटना वक्त दोनों चिकित्सक कचहरी चौक के आसपास थे । पुलिस ने इस मामले में तथ्य की भूल लिखते हुए हुए दोनों चिकित्सकों को इस मुकदमे से बरी कर दिया और अनुसंधानकर्ता ने फाइनल फॉर्म न्यायालय में जमा कर दिया है। मगर अब न्यायालय में दोनों चिकित्सक के विरुद्ध हत्या का मामला प्रोटेस्ट सह परिवाद पत्र के द्वारा चलेगी।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता