युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार ने उपमुख्यमंत्री रेनू देवी और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से किया शिष्टाचार मुलाकात
FP LIVE: बेगूसराय बलिया प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर निवासी भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार एवं अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम प्यारे ने बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी जी से पटना स्थित आवास पर मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से उपमुख्यमंत्री रेणु देवी व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को अवगत कराया । श्याम सुंदर व प्यारे ने उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से सभी समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र समाधान कराने का अनुरोध किया । युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुंदर ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बताया कि बरियारपुर ढाला से गांव की तरफ जाने वाली सड़क की हालात दयनीय है, वही भगतपुर ठाकुरबारी से दुर्गा स्थान तक बरसों से जलजमाव की समस्या जिसकों लेकिन कई दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठने के बावजूद भी कार्य में स्थिरता है, बलिया में सुलभ शौचालय एवं लाइब्रेरी को लेकर बात हुई ।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की समस्या जायज है इस संबंध में मैं जल्द ही विभागीय पदाधिकारी से बात करूंगी । वही बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से श्याम सुंदर व पुरुषोत्तम प्यारे आवास पर मिलकर बलिया में डिग्री कॉलेज के कार्य में अस्थिरता एवं बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर बात हुई । शिक्षा मंत्री ने कहा कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय की मांग जायज है जल्द इसपर कुछ बड़ा निर्णय लिया जाएगा । श्याम सुंदर एवं पुरुषोत्तम प्यारे ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान कराया जाएगा । इस संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।