बलिया में सैकड़ो लीटर केमिकल युक्त तारी को बरामद कर विनष्ट किया गया ।
बलिया (बेगूसराय) फरोग उर रहमान। एक तरफ जहां होली पर्व से पहले-पहले होली में दारू तारी पीकर हुड़दंग मचाने वालों के लिए दारू तारी माफिया के द्वारा चोरी छुपे क्षेत्रों में तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी ओर तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत बलिया में आज चरितार्थ होती दिखी है। बलिया की पूरी प्रशासन की टीम एक साथ शनिवार को बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 जगहों पर छापामारी कर 50 से भी अधिक गैलन में जहरीला पदार्थ से निर्मित तारी तैयार किया जाता है। जिसे छापामारी के दौरान बरामद किया है । बरामद किए गए केमिकल युक्त पदार्थ वाले ताड़ी लगभग 500 से अधिक लीटर में बलिया प्रशासन के द्वारा बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया है। जहरीला पदार्थ, केमिकल पाउडर, भी बरामद किया गया जिसे स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया ।तारी में मिलाकर इसे तैयार किया जाता था। बलिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार के नेतृत्व में बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर एक के बाद एक धड़ाधड़ की गई छापामारी से दारू माफिया एवं जहरीला पदार्थ मिलाकर ताड़ी बेचने वाले माफियाओं के बीच हड़कंप मच गई है ।बड़ी बलिया बाजार में छापामारी कर सबसे पहले 1 दर्जन से अधिक गैलन केमिकल युक्त ताड़ी की बरामदगी हुई जिसे स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। वहीं डंडारी ढाला पर भी भारी संख्या में अवैध केमिकल के साथ गैलन में भड़ा हुआ तारी तैयार था को बरामद किया गया ।जिसे स्थल पर ही तमाम आला अधिकारियों की उपस्थिति में विनष्ट कर दिया गया। बलिया बाजार के सत्ती चौरा में भी अधिक संख्या में बड़े-बड़े प्लास्टिक के गैलन में बरामद की गई जिसे भी नष्ट कर दिया गया ।जानीपुर ढाला के समीप अकबर रोड जाने वाले रास्ते में प्राथमिक विद्यालय के पास एक घर में गोपनीय रूप से केमिकल युक्त ताड़ी तैयार किया जाता था।
जहां से भी दर्जनों गैलन जहरीला केमिकल युक्त तारी को बरामद किया गया है। जिसे भी नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में बलिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार ने बताया कि ताड़ी के स्वाद को अथवा इस में शराब के जैसी स्वाद उत्पन्न करने के लिए जहरीला केमिकल पाउडर एवं जहरीला लिक्विड मिलाकर तारी ज़हरीला ताड़ी तैयार किया जा रहा था। जिस की खपत होली में करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही थी। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार के जहरीला ताड़ी को लोग पिएंगे तो इससे जान को भी खतरा हो सकता है। इसलिए उन्होंने क्षेत्रों के लोगों से अपील किया है कि इस प्रकार के निर्मित जहरीला ताड़ी के सेवन से खुद को सुरक्षित रखें ।इस छापामारी टीम में बलिया एसडीओ के साथ बलिया डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ,प्रशिक्षु डीएसपी सह बलिया थाना अध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद, साहेबपुर कमाल डंडारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।