न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए नगर थाना से रिपोर्ट मांगी
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार ने गढहारा थाना के बारो निवासी गाड़ी चालक परिवादी जय किशोर राय की ओर से दाखिल परिवाद पत्र संख्या 224/ 2021 की सुनवाई करते हुए महिला पुलिस कर्मी द्वारा बेवजह ड्राइवर को पीटने के मामले पर नगर थाना अध्यक्ष से परिवाद पत्र के आलोक में रिपोर्ट मांगी है। परिवादी ने महिला पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया है कि 31 जनवरी 2021 को 12:30 बजे दिन में अपने पिकअप गाड़ी बीआर 09 जीए / 9578 को लेकर ट्रैफिक चौक सावित्री सिनेमा हॉल के पास पहुंचा तब वहां पहले से खडी महिला पुलिसकर्मी ने परिवादी को गाड़ी से नीचे उतारकर लात मुक्का फेट से मारपीट किया और गाड़ी को पकड़कर डीटीओ ऑफिस में लगा दिया जहां परिवादी के गाड़ी का चाबी लेकर रख दिया। परिवादी घायल अवस्था में सदर अस्पताल बेगूसराय में अपना इलाज कराया जहां उसे नगर थाना भेजा गया परंतु नगर थाना द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बेवजह परिवादी की पिटाई पर नगर थाना अध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की है। परिवादी की ओर से अधिवक्ता प्रदीप सिन्हा ने न्यायालय में पक्ष रखा।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता