रोड क्राइम में आरोपित की जमानत याचिका खारिज
FP LIVE: BEGUSARAI- प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद अनवर शमीम में रोड क्राइम मामले के आरोपी समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना अजनौर निवासी जितेंद्र कुमार राय की ओर से दाखिल जमानत आवेदन को सुनवाई के बाद खारिज कर दी ।अभियोजन की ओर से अभियोजन पदाधिकारी सतीश चंद्र पांडेय ने जमानत आवेदन का पुरजोर विरोध किया। आरोपित पर आरोप है कि 28 दिसंबर 2020 को भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना निवासी सूचक भगवान यादव का बोलेरो महिंद्रा की पीकप भान को तेघङा थाना अंतर्गत पिढौली के पास लूट कर भाग गया। घटना की प्राथमिकी तेघडा थाना संख्या 403/ 2020 के तहत दर्ज कराई है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता