लुटेरी दुल्हन घर का सारा सामान लेकर फरार, पीङित दुल्हा ने न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराई !
FIRST PRIME: बेगूसराय जिले के अंदर लुटेरी दुल्हन का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा फिर एक लुटेरी दुल्हन ने अपने दूल्हे को कंगाल कर घर का सारा सामान लेकर फरार हो गई। मामला दरभंगा जिले के सदर थाना अंतर्गत अतहर निवासी पीड़ित दूल्हा परिवादी सुजीत कुमार कुंवर का है जो वर्तमान में बेगूसराय जिले में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है और ये अपनी पत्नी के साथ बथौली ढाला के पास मकान लेकर रह रहा था।
पीङित दूल्हा परिवादी ने प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रघुवीर प्रसाद के न्यायालय में अपनी पत्नी चांदनी कुमारी साला अजय कुमार और विजय कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई है। परिवादी ने परिवाद पत्र में बताया है कि उसकी शादी समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना निवासी आरोपित चांदनी कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार नवंबर माह 2020 में हुई थी।शादी के बाद परिवादी ने अपनी पत्नी को बेगूसराय जिले रख रहा था 6 जुलाई 2021 को सुबह 8:00 बजे परिवादी अपने ड्यूटी पर गया और जब रात 9:00 बजे ड्यूटी से वापस आया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है आरोपित चांदनी कुमारी ने अपने भाई अजय कुमार और विजय कुमार के साथ मिलकर परिवादी का 15 हजार रूपया, तीन बैग कपड़ा लगभग 30 हजार रूपये का दो मोबाइल लगभग ₹11000 का एक लाख का सोने का जेवर समेत घर का सारा सामान लेकर फरार हो गयी। परिवादी ने अपनी पत्नी चांदनी कुमारी को मोबाइल पर फोन लगाया मगर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। काफी खोजबीन के बाद जब परिवादी को अपने पत्नी का कोई अता-पता नहीं मिला तब परिवादी ने न्यायालय में इन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई।
राजेश सिंह विधि, संवाददाता