न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करना तेघरा थाना अध्यक्ष को पङा महंगा न्यायालय हुआ सख्त
First Prime: बेगूसराय न्यायालय के प्रभारी सीजेएम रघुवीर प्रसाद ने तेघङा थाना कांड संख्या 50 /2021 की सुनवाई करते हुए तेघङा थाना अध्यक्ष को न्यायालय में उपस्थित होकर शो काॅज दाखिल करने का आदेश दिया। थाना अध्यक्ष को यह आदेश न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने पर दिया गया है। आपको बता दें कि इस मुकदमा में जप्त टेंपो वाहन को मुक्त कराने के लिए बरौनी थाना के सिमरिया बिंद टोली निवासी वाहन मालिक दुलारचंद कुमार ने न्यायालय में आवेदन देकर वाहन मुक्त करने का निवेदन किया। न्यायालय ने आवेदन के आलोक में तेघङा थाना से प्रतिवेदन की मांग की थी। न्यायालय द्वारा बार-बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद भी आज तक इस मुकदमा में जांच प्रतिवेदन थाना अध्यक्ष द्वारा समर्पित नहीं की गई ।न्यायालय ने आज सख्त रुख अपनाते हुए यह आदेश पारित की है ।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता