चौका-बर्तन करने वाली दलित महिला से दबंगों नें की दरिंदगी
चौका-बर्तन करने वाली दलित महिला से दबंगों नें की दरिंदगी
First Prime : बेगूसराय/ बछवाड़ा:घर में काम करने वाली दलित महिला के ऊपर चोरी का इल्ज़ाम लगाकर, दबंगों नें देर रात कम करने वाली दाई को उसके घर से न सिर्फ उठाया बल्कि दरिंदगी पुर्वक देर रात तक मार पीट कर अपने घर में बंधक बनाए रखा। बताते चलें कि चमथा निवासी देवकी देवी वाजिदपुर विद्यापतिनगर निवासी टुना चौधरी के घर में काम किया करती थी। रविवार की देर रात टुना चौधरी अपने समर्थकों के साथ अचानक उक्त काम वाली बाई के घर धावा बोल दिया। और जेवर चोरी का इंतजार लगाकर दबंगों नें उक्त महिला को अपने साथ ले गया। और रात भर एक कमरे में बंद कर बर्बरता पुर्वक बेरहमी से मारपीट किया। सुबह जब परिजनों नें उक्त महिला की खोजबीन करते हुए दबंगों के घर पहुंचे तो दबंगों नें अपने छत से दरवाजे खड़े लोगों पर ईंट पत्थर बरसाने लगा। चोटिल परिजन वापस आ कर गांव वालों को सारी घटनाक्रम की जानकारी दी। तत्पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों नें उक्त दबंग के धर जाकर खुब हंगामा मचाया। बात को बढ़ते देख दबंगों नें उक्त महिला को अपने कब्जे से मुक्त किया। सोमवार को दिन भर चमथा पुल चौक पर गहमागहमी का माहौल बना रहा। हालांकि बछवाड़ा थाना प्रभारी सुजीत कुमार व तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश अपने दल-बल के साथ चमथा पुल चौक पर कैंप कर रही है।
रिपोर्ट – राकेश यादव :बछवारा, बेगूसराय