मंदिर में जबरदस्ती प्रेमी युगल का कराया शादी, वीडियो हुआ वायरल
मंदिर में जबरदस्ती प्रेमी युगल का कराया शादी, वीडियो हुआ वायरल
First Prime: BEGUSARAI, कहते हैं ना विधि के विधान को कोई रोक नहीं सकता है। होनी तो होकर रहता है। ऐसा ही कुछ मामला क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के बढ़कुरवा गांव से सुनने को मिल रही है। जहां यास तूफान के बीच अपनी महबूबा से मिलने आए प्रेमी युगल के जीवन में उस वक्त यास तूफान जैसी ही भूचाल मच गई। जब दोनों प्रेमी जोड़ा को लड़की के पिता ने देख लिया। रंगे हाथ पकड़कर स्थानीय लोगों को जानकारी दी। तथा दोनों के बीच शादी करा देने की बात तय हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़े अरमान से उक्त युगल प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने प्यार की शमां बांधकर पहुंचा था। परंतु किसी की तिरछी सी बुरी नजर लग गई। तथा प्रेमी युगल पकड़ा गया। इसके उपरांत ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को आपस मे शादी कर लेने का सुझाव दिया। परंतु उक्त प्रेमी युगल शादी करने से इंकार करने लगा। इसके उपरांत लोगों ने पकड़कर जबरदस्ती प्रेमी युगल को शादी करा दी। फलतः प्रेमी युगल के माथे पर सवार प्यार का बुखार चंद लम्हों मे काफुर होकर यास तूफान की भांति जीवन में भूचाल मचा दिया।
रामपुर के शिव पार्वती मंदिर में कराई गई शादी
ग्रामीणों के अनुसार दोनों प्रेमी युगल के बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी दोनों प्रेमी युगल के गारजीयन को थी। तथा दो साल से लड़का पक्ष के लोगों के द्वारा शादी की बात पर टाल-मटोल करते हुए कभी हां कभी ना करने मे लगे थे। जबकि लड़की पक्ष के लोगों के द्वारा बार-बार आपसी रजामंदी से शादी कर लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस बीच मौसम की नजाकत का लुत्फ़ उठाने पहुंचे प्रेमी बखरी प्रखंड के बगरस गांव निवासी भोला महतो के पुत्र अविनाश कुमार को उसकी प्रेमिका आदिती अमृता के साथ बढ़कुरवा गांव निवासी लड़की केे पिता रामदास महतो ने ही देख लिया. इसके बाद पकड़कर दोनों के बीच रामपुर घाट स्थित शिव पार्वती मंदिर में हिन्दू रिति-रिवाज के अनुसार शादी करा दी। उक्त शादी से संबंधित एक वीडियो बड़ी तेजी से शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग प्रेमी जोड़ा को दुल्हा-दुल्हन के रूप में आशीर्वाद देते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट: बेगूसराय, बिहार
एडवर्टाइज