First Primr: बेगूसराय में अलग-अलग हादसों में पानी भरे गड्ढे में डूब कर एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई । पहली घटना तेघड़ा अनुमंडल के तेघड़ा थाना क्षेत्र स्थित बिसौआ गांव की है । बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम बिसौआ निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र लाला और श्याम खेलने के लिए निकले थे इसी दौरान घर से थोड़ी ही दूर बने एक बोडिंग के गड्ढे के नजदीक चले गए जहां उनका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गए। लोगों को बहुत देर तक पता नहीं चल सका बाद में जब बच्चों की खोजबीन की गई और अनुमान के आधार पर बोरिंग के गड्ढे में भी खोजबीन की गई तो दोनों बच्चों का शव देर शाम बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की छानबीन में जुट गई। वहीं दूसरी घटना मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा थाना स्थित कुम्हारसों गांव की है जहां कपड़ा धोने के क्रम में एक महिला का पैर फिसल गया और वह पोखर के गहरे पानी में चली गई जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हारसों निवासी राम लखन दास की 35 वर्षीय पत्नी बिंदु देवी कपड़ा धोने के लिए पोखर के समीप गई थी बारिश की वजह से पोखर में अत्यधिक पानी हो गया था जहां महिला का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब कर उसकी मौत हो गई । बाद में परिजनों ने शव को बरामद किया । मृतिका बिंदु देवी के पांच बच्चे है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
एडवर्टाइज