दूल्हे को कंगाल कर भागी लुटेरी दुल्हन दूल्हा पहुंचा न्यायालय
First Prime Live: शादी के महज कुछ महीनों में ही लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे को कंगाल कर पैसे और जेवरात लेकर फरार हो गई ।पीड़ित दूल्हा नयागांव थाना निवासी परिवादी रजनीश कुमार ने फरियाद लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में परिवाद पत्र 576 /2021 दाखिल की है। परिवादी ने पटना जिले के अथमलगोला थाना के बहादुरपुर निवासी पत्नी खुशबू कुमारी एवं सास कृष्णा देवी के विरुद्ध अंतर्गत धारा 379, 420, 504 ,34 भारतीय दंड विधान में मुकदमा दर्ज कराई है। परिवादी ने अपने परिवाद पत्र में कहा है कि उसकी शादी खुशबू कुमारी से 13 जून 2019 को हिंदू रीति रिवाज अनुसार दोनों पक्षों की सहमति से बहादुरपुर में संपन्न हुई ।शादी के बाद परिवादी की पत्नी खुशबू कुमारी अपने ससुराल आई और इन चंद महीनों में वह अपने मायके और ससुराल आती-जाती रही। इसी बीच 14 मार्च 21 को सुबह 9:30 बजे परिवादी अपने काम पर बाहर गया था तभी परिवादी की पत्नी खुशबू कुमारी बैग लेकर अपने नैहर चली गई ।
परिवादी जब घर वापस आया तो देखा कि 30 हजार रुपया गायब था और पेटी खुली हुई थी पेटी को जब देखा तो उसने पाया कि सारा जेवरात सहित सारा सामान भी साथ लेकर चली गई। परिवादी ने अपनी पत्नी को फोन लगाया परंतु फोन स्विच ऑफ था। काफी प्रयास के बाद परिवादी को पता चला कि उसकी पत्नी खुशबू कुमारी अपने मां के साथ मुंबई भाग गई है ।तब उसने अपनी पत्नी को फोन लगाया तो उधर से परिवादी की सास फोन उठाई और परिवादी को गाली गलौज करते हुए कहा कि पत्नी को भूल जाओ नहीं तो बाढ कोर्ट में मुकदमा कर देंगे और जब तारीख पर कोर्ट आओगे तो गुंडा से पिटवा कर जान ले लेंगे। अपने लुटेरी दुल्हन से आहत परिवादी न्यायालय में परिवाद पत्र दायर की। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मुकदमे को विचारण के लिए न्यायिक दंडाधिकारी अफजल आलम के न्यायालय में भेजने का आदेश दिया है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता