बलिया (बेगूसराय) बीके गुलशन: बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक ही पक्ष के दो लोग गोली लगने से घायल हैं । दोनों घायलों को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बता दें कि बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीर अलीपुर दियारा में भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में दो भाई घायल हो गया ।जिसका उपचार बलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कीय जाने के बाद बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना के आरोप में बलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। बलिया थाना इंस्पेक्टर सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। गोली से घायल होने की पुष्टि डॉक्टर के द्वारा अभी तक नहीं की गई है। फिलहाल इस मामले में एक की गिरफ्तारी कर ली गई है । मिली जानकारी के अनुसार चचेरा भाई के द्वारा ही चचेरे भाई राजकुमार सिंह उम्र 48 साल , अमलेंदु कुमार सिंह उम्र40 साल दोनों खेत पर अपने खेत की जुताई करा रहे थे। तभी चचेरा भाई कई लोगों के साथ हथियार से लैस होकर खेत पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली चला कर हम दोनों भाई को घायल कर दिया।
घायल दोनों भाई ने अस्पताल में चिकित्सा के क्रम में बताया कि हम लोग अपने खेत की जुताई कर रहे थे। इसी बीच चचेरा भाई जो क्षेत्र में दबंग एवं कई आपराधिक मामलों का बलिया थाना में नामजद अभियुक्त भी पूर्व से है के द्वारा गोली चला कर घायल कर दिया। बड़े भाई राजेश कुमार के बाएं पैर के जांघ में एक गोली लगी है। जब के अमरेंद्र कुमार छोटे भाई के दाएं पैर के घुटना के नीचे गोली लगी है। लेकिन इसकी पुष्टि समाचार प्रेषण तक प्रशासनिक तौर पर नहीं हुई है। घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच काफी तनाव व्याप्त है। वहीं कार्यवाही करते हुए बलिया पुलिस ने एक व्यक्ति को आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया गया है। और इस मामले की जांच में जुट गई है ।घटना का कारण भूमि विवाद और आपसी रंजिश बताया जा रहा है।