आपके यहां कब होगा ग्राम पंचायत / ग्राम कचहरी का चुनाव देखें इस पूरी रिपोर्ट
बिहार सरकार ने ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है यह चुनाव 24 सितंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक कुल 11 फेज में संपन्न होगी। इस चुनाव से मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, जिला परिषद के सदस्य ,ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच का चुनाव किया जाएगा । बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड में 29 सितंबर को बीरपुर प्रखंड में 8 अक्टूबर को डंडारी प्रखंड में 8 अक्टूबर को नावकोठी और खोदावंदपुर प्रखंड में 20 अक्टूबर को चेरिया बरियारपुर और बखरी प्रखंड में 24 अक्टूबर को बरौनी और गढपूरा प्रखंड में 3 नवंबर को बेगूसराय प्रखंड में 15 नवंबर को मटिहानी प्रखंड में 24 नवंबर को छौङाही प्रखंड में 24 नवंबर को साहेबपुर कमाल प्रखंड में 29 नवंबर को शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड में 29 नवंबर को बछवारा प्रखंड में 8 दिसंबर को मंसूरचक प्रखंड में 8 दिसंबर को तेघङा और बलिया प्रखंड में 12 दिसंबर को चुनाव कराई जाएगी।
राजेश सिंह ,विधि संवाददाता