सीजेएम कोर्ट में तेघङा थाना अध्यक्ष समेत किन 6 लोगों पर मुकदमा हुआ ! पढे पुरी रिपोर्ट
सीजेएम कोर्ट में तेघङा थाना अध्यक्ष समेत किन 6 लोगों पर मुकदमा हुआ
FP LIVE- BEGUSARAI: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमर कुमार के न्यायालय में तेघरा थाना के बरौनी निवासी परिवादी श्याम किशोर सिंह ने तेघड़ा थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह एवं विश्वनाथ कुमार ,रामनाथ कुमार, संजय कुमार ,विजय कुमार, अमित कुमार के विरुद्ध अंतर्गत धारा 147 148 149 323 341 448 386 389 427 504 506 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दायर की है। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को विचारण के लिए न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ के न्यायालय में भेजी है। परिवादी ने सभी आरोपित पर आरोप लगाया है कि 1 फरवरी 2021 को 12:00 बजे दिन में सभी आरोपित ने परिवादी के मरूसी जमीन को जबरन दीवाल से घेर लिया परिवादी द्वारा मना करने पर तेघड़ा थाना अध्यक्ष ने परिवादी को जबरन जीप पर बैठा लिया और रास्ते में ₹8000 लेकर छोङा
राजेश सिंह , विधि संवाददाता