शराब कारोबारी और पुलिस में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने किस को जेल भेजा , किसी भी आरोपित ने जमानत आवेदन दाखिल नहीं की !
FP LIVE: BEGUSARAI (BIHAR) – नगर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना अंतर्गत पोखरिया में लालू पासवान के चाय दुकान में 5 लीटर देसी महुआ बरामद करने एवं तीन शराब विक्रेता लालू पासवान बाबू साहेब पासवान और विक्रम पासवान को कब्जे में लेकर जमा तलाशी के क्रम में आरोपित की ओर से उकसाने पर 40 -50 ग्रामीणों द्वारा पुलिस बल पर आक्रमण करने मामले मे नगर थाना ने 22 आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार की शाम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में उपस्थित कराया जिसे न्यायालय ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर गए आरोपित नगर थाना के पोखरिया निवासी अभिषेक कुमार आलोक कुमार गंगा पासवान धीरज कुमार इंद्रजीत कुमार नीतीश कुमार सेठों पासवान गुलशन कुमार मनोज पासवान किस्मत पासवान कन्हैया पासवान कृष्ण मोहन पासवान रूपम कुमारी खुशबू कुमारी स्वाति कुमारी अमृता कुमारी रेखा कुमारी दीपक पासवान बीना देवी अनीता देवी हीरा देवी और किरण देवी है ।आज समाचार प्रेषण तक किसी भी आरोपीत द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन दाखिल नहीं किया गया है। इस घटना को लेकर नगर थाना के स अ नि सूचक शंकर कुमार ने नगर थाना के पोखरिया निवासी लालू पासवान, बाबू साहेब पासवान ,विक्रम कुमार, मगा देवी, कारी पासवान ,फूलो देवी ,डोमनी कुमारी समेत 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 154 /2021 के तहत अंतर्गत धारा 147 ,148 ,149, 341, 323 ,353 ,307 ,506 ,504 भारतीय दंड विधान में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
राजेश सिंह , विधि संवाददाता