देवी देवता पर अपमानजनक टिप्पणी करने मामले के आरोपित की जमानत पर सुनवाई कल !
देवी देवता पर अपमानजनक टिप्पणी करने मामले के आरोपित की जमानत पर सुनवाई कल
FP LIVE: BEGUSARAI – देवी देवता पर अपमानजनक टिप्पणी करने मामले के आरोपित नगर थाना के पोखरिया निवासी विजय पासवान की ओर से दाखिल नियमित जमानत आवेदन संख्या 302 /2021 की सुनवाई कल जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शमीम अख्तर के न्यायालय में होगी। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक मंसूर आलम अपना पक्ष रखेंगे। आरोपित पर आरोप है कि 19 फरवरी 2021 को अपने फेसबुक अकाउंट से देवी देवता पर अपमानजनक टिप्पणी की जिसको देखकर नगर थाना के रतनपुर निवासी सूचक अमर कुमार ने धार्मिक भावना आहत होने पर नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर आरोपित के विरुद्ध अंतर्गत धारा 295( ए )298, 153 (ए ),505 (2) भारतीय दंड विधान एवं आईटी एक्ट की धारा 66( ए )के तहत नगर थाना कांड संख्या 142 / 2021 के तहत दर्ज की गई है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता