साक्षय के रूप में वीडियो फुटेज परिवादिनी देने को तैयार
First Prime: बेगूसराय न्यायालय के प्रभारी सीजेएम राजीव कुमार के न्यायालय में गढ़पुरा थाना निवासी परिवादनी कल्पना कुमारी( काल्पनिक नाम) ने दारोगा विजय कुमार एवं ग्रामीण हीना देवी के विरुद्ध अंतर्गत धारा 341, 323 ,376 ,511, 504 ,506 ,34 भारतीय दंड विधान के तहत परिवाद पत्र दायर की है। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को जांच साक्ष्य के लिए न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ के न्यायालय में भेजी है। परिवादनी ने आरोपित दारोगा पर आरोप लगाया है कि 30 अप्रैल 2021 को 11:30 बजे रात्रि में आरोपित परिवादिनी के घर में घुसकर बलात्कार करने का प्रयास किया परिवादिनी के हल्ला करने पर अगल-बगल के लोगों ने दारोगा को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया जिसका वीडियोग्राफी किया गया वहां से गढपुरा थाना के वरीय पदाधिकारी को फोन करके जानकारी दी गई और एक लिखित शिकायत आवेदन भी दी गई परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान में आरोपित दारोगा नगर थाना में पदस्थापित है।
राजेश सिंह: विधि संवाददाता