Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सोमवार से फिजिकल कोर्ट में किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान पढ़ें पूरी रिपोर्ट

0 756

बेगूसराय न्यायालय के प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र सिंह ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि 23 अगस्त सोमवार से व्यवहार न्यायालय में फिजिकल कोर्ट के द्वारा न्यायिक कार्य किए जाएंगे। इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए वैसे अधिवक्ताओं को कोर्ट रूम में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं ली है। न्यायालय में जमानत आवेदन पूर्व की भांति ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से दाखिल की जा सकेगी। दाखिल की जा चुकी जमानत आवेदन की मूल प्रति संबंधित न्यायालय में दाखिल करनी होगी। कोई भी अपील, रिवीजन, मिसलेनियस पिटिशन फिजिकल मोड में दाखिल की जाएगी और इसकी सुनवाई भी फिजिकल मोड में ही होगी। किसी भी मुकदमे में 1 दिन में दो गवाहों की गवाही से ज्यादा गवाही नहीं ली जाएगी। प्रभारी जिला जज ने सभी न्यायाधीशों को सप्ताह में 2 दिन फिजिकल मोड में काम करने का शेड्यूल निश्चित किया है बाकी दिन पूर्व की भांति वर्चुअल मोड में काम करेगे। शेड्यूल के अनुसार जिला जज, फैमिली जज ,एडीजे प्रथम, एडीजे द्वितीय सह एक्साइज विशेष न्यायधीश, एडीजे तृतीय, फैमिली जज ,एससी एसटी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सोमवार और गुरुवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे। एडीजे चतुर्थ, एडीजे 6, एडीजे 10 एडीजे 11 एडीजे 12 एडीजे 14 मंगलवार और शुक्रवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे।एडीजे पंचम एडीजे7,एडीजे 8, एडीजे 9 ,एडीजे 13 बुधवार और शनिवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे। सीजेएम डिवीजन मे एसीजेएम किरण चतुर्वेदी और रघुवीर प्रसाद एवं न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन और अविनाश कुमार सोमवार और गुरुवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे । न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार एसीजेएम मीना कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ और नसीम नजर मंगलवार और शुक्रवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे ।न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार ,अफजल आलम ,संदीप चैतन्य, नेहा भलोटिया बुधवार और शनिवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे। मंझौल अनुमंडल न्यायालय में एसीजेएम संतोष कुमार सोमवार बुधवार और शुक्रवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे जबकि एसीजेएम धीरेंद्र कुमार राय मंगलवार शुक्रवार और शनिवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे एवं न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा सोमवार बुधवार और शुक्रवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे। तेघरा अनुमंडल न्यायालय में एसीजेएम सितेश कुमार सोमवार बुधवार और शुक्रवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे बखरी अनुमंडल न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद सोमवार बुधवार और शुक्रवार को फिजिकल कोर्ट करेंगे बाकी दिन वर्चुअल मोड में काम करेंगे।

राजेश सिंह , विधि संवाददाता

Copy

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
satta king