Delhi Police Filed Case Against Unknown People For Clash Between Farmers And Police Teams At Singhu Border – किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर हुए बवाल में दंगा फैलाने का मामला दर्ज, किसानों ने पुलिस पर किया था पथराव
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सिंघु बॉर्डर पर 27 नवंबर को किसानों ने बेरीकेड तोड़कर दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश की थी। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी। किसानों की ओर से पथराव किया गया था। पुलिस ने किसानों पर आंसु गैस के गोले छोड़े थे।
इस बवाल में दिल्ली पुलिस के तीन जवान को चोट लगी थी और एक सब इंस्पेक्टर तलवार लगने से घायल हो गया था। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं। सोमवार को लगातार पांचवें दिन किसान बॉर्डर पर मौजूद हैं और सरकार से बातचीत करने के लिए जंतर मंतर पर जाने के लिए अड़े हुए हैं।
किसानों ने दिल्ली में प्रवेश के तीन रास्तों पर डेरा डाले हुए है। हालांकि सरकार ने किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत दे दी थी।