डुप्लीकेट वकालतनामा मामले में महासचिव ने किन अधिवक्ताओं से मांगा शो काॅज !
FP LIVE: बेगूसराय जिला वकील संघ के वकालतनामा का रंगीन फोटो स्टेट करवा कर न्यायालय में इस्तेमाल करने पर संघ के महासचिव संजीव कुमार उर्फ छोटेजी ने सख्त रुख अपनाते हुए चार आरोपित अधिवक्ताओं के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी की है । आपको बता दें कि जिला वकील संघ के नाम से फर्जी वकालतनामा बिक्री की शिकायत मिलने पर महा सचिव संजीव कुमार द्वारा पिछले कई महीनों से जांच पड़ताल की जा रही है । इसी जांच के क्रम में 2 दुकानदार द्वारा जिला वकील संघ के नाम से फर्जी वकालतनामा बेचते हुए पकड़ाए थे जिनसे लगभग ₹52000 जुर्माना वसूली की गयी है। अब अधिवक्ताओं द्वारा जिला वकील संघ के नाम से फर्जी वकालतनामा का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाना एक गंभीर मामला बन गई है और महासचिव ने इस मामले की जांच के लिए संघ के वरीय अधिवक्ता रामाश्रय प्रसाद सिंह एवं संजय कुमार राय को जवाबदेही दी है। आपको बता दें कि जब से वकालतनामा का दाम ₹100 किया गया है तब से जिला वकील संघ के प्रांगण में इस तरह की घटना सामने आने लगी है
राजेश सिह ,विधि संवाददाता