बस और बोलेरो के बीच हुई भिड़ंत में चार छात्राएं की मौत, आधा दर्जन से अधिक जख्मी
बस और बोलेरो के बीच हुई भिड़ंत में चार छात्राएं की मौत, आधा दर्जन से अधिक जख्मी !
FP LIVE: बेगूसराय में मंगलवार की शाम बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सागी जीरोमाइल के समीप बस और बोलेरो की हुई आमने सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में बोलेरो पर सवार चार छात्राएं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक जख्मी होने की बात बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ सुबोध कुमार, अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे थे. तथा आक्रोशित लोगों ने एस एच 55 को सागी हनुमान मंदिर के समीप जाम कर यातायात ठप कर दिया. जाम के कारण घटनास्थल के दोनों ओर दर्जनों छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. जिससे राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.
जख्मी छात्राएं को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रोसड़ा पीएचसी में भर्ती कराया.जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी सभी छात्राएं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. मृतक समस्तीपुर जिला के बिथान थाना अंतर्गत उजान गांव का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार पुष्पक बस बेगूसराय से रोसड़ा की ओर जा रही थी तथा बोलेरो पर सवार छात्राएं रोसड़ा से अपने गांव की ओर लौट रहे थे. तभी सागी हनुमान मंदिर के समीप बस और बोलेरो की भिड़ंत हो गई. इस घटना में चार छात्राएं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि आधे दर्जन से अधिक जख्मी बताये जा रहे हैं. समाचार प्रेषण तक शव व घायलों की पहचान नहीं हो सकी.