1 मार्च को आम बैठक में कमेटी देगी संघ के हिसाब किताब का ब्योरा
बेगूसराय जिला अधिवक्ता संघ मे संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में एक आम बैठक बुलाई गई जिसमें अध्यक्ष ने वर्तमान सत्र के अवसान की घोषणा करते हुए अगले चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। अध्यक्ष ने सत्र 2019 -21 की अवधि के संघ के आय व्यय की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमिटी का गठन किया। साथ ही अध्यक्ष ने संघ की पुरी प्रशासनिक और आर्थिक अधिकार को अपने हाथ में ले ली है ।संघ के आय व्यय की जांच के लिए गठित कमेटी में अमरेंद्र कुमार अमर ,राम बचन सिंह और प्रमोद कुमार है। गठित कमेटी के सदस्यों ने आम बैठक में अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया है कि 1 मार्च तक संघ के पूरे आय-व्यय का ब्योरा संघ के पटल पर रख दिए जाएंगे। संघ के पटल पर कमेटी द्वारा संघ का हिसाब देने के बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। बैठक के बाद अध्यक्ष ने गठित कमिटी के सदस्यों को जांच के लिए आदेशित नोटिस निर्गत की साथ ही अध्यक्ष ने महासचिव को गठित कमेटी को संघ के आय व्यय का पूरा ब्योरा कागज सहित जमा करने का आदेशित नोटिस निर्गत की। इस आम बैठक में अधिवक्ता ब्रजनंदन राय, विजय महाराज, विश्वनाथ दास, राम सुभग सिंह चंद्रमोहन मिश्र , आलोक कुमार ,नीरज कुमार, चंद्रमौली सिह,दिनेश सिह, सुनील झा , वीरेंद्र प्रसाद सिंह ,विरेंद्र वर्मा ,राजेंद्र महतो, निशा कुमारी ,वर्षा कुमारी ,प्रमिला कुमारी , टुनटुन पासवान, विशंभर मिश्र, अजय कुमार मुन्ना, अखिलेश कुमार ,सीताराम सिंह ,संगीता कुमारी, पंकज झा अरुण सिंह राम रतन दास ,समेत अन्य अधिवक्ताओं ने आम बैठक में अपनी अपनी बात रखी।
राजेश सिह , विधि संवाददाता