Jnu Former Student Leader Shehla Rashid Father Wrote To Dgp, Says His Daughter Is Involved In Anti National Activities – शेहला रशीद के पिता बोले- शाह फैसल के साथ नई हुर्रियत खड़ी करना चाहती थी बेटी, उसकी गतिविधियों की जांच हो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Tue, 01 Dec 2020 12:00 AM IST
ख़बर सुनें
सोमवार को जम्मू प्रेस क्लब पहुंचे अब्दुल रशीद शोरा ने कहा कि शेहला पहले राष्ट्रीय पार्टी सीपीआईएम में थी। जब उसने मुख्यधारा की सियासत छोड़ कश्मीर आधारित दल बनाने की सोची तो वे माजरा समझने लगे। शाह फैसल जब छुट्टी लेकर अमेरिका गए थे, उसी दौरान शेहला और फैसल ने मिलकर कश्मीर में हुर्रियत जैसी नई तंजीम खड़ी करने का खाका तैयार किया। शोरा ने कहा ‘पिता के तौर पर जब मैने शेहला के इस कदम का विरोध किया तो शेहला ने बहन और मां के साथ मिलकर मुझपर घरेलू हिंसा का मुकदमा करवा दिया।’ उन्होंने कहा कि अब उनकी जान को खतरा है, जिसे लेकर उन्होंने डीजीपी को शिकायत पत्र भेज दिया है।
शेहला ने किया ट्वीट-पिता को बताया अत्याचारी
शेहला रशीद ने पिता के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह घरेलू हिंसा करने और पत्नी को पीटने वाला इंसान है। उनके इस व्यवहार के खिलाफ हम चुप नहीं रहेंगे। पिता ने कभी सोचा नहीं था, उनकी बेटियां और पत्नी उनके अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगी। कोर्ट ने 17 नवंबर को जारी आदेश में उन्हें घर में नहीं जाने का आदेश दिया था। इसको लेकर शेहला रशीद ने कोर्ट का आदेश भी ट्विटर पर शेयर किया है।